Hey guys, Anshu Singh is right here! Today I'm going to discuss What is DHCP and the Configuration of DHCP?. So, please read this post till the end then you able to know more about it.
किसी भी network में यदि कोई host से communication करना चाहता है तो इसके लिये उसके पास एक unique IP address होना चाहिये ।
चाहे फिर वह LAN(Local Area Network)हो या WAN(Wide Area Network) हो । ये IP address आप Manually भी हर host पर configure कर सकते हैं ।
Dynamic Host Configuration Protocol का काम hosts को IP address assign करना होता है । ये IP address dynamically assign किये जाते हैं ।
DHCP हमेशा IP addresses का Pool maintain करके रखता है । जैसे ही कोई host network से जुडने का प्रयास करता है तो वह DHCP से IP address को request करता है ।
Host की request पर DHCP उसे एक IP address assign करता है ।
जब host network को छोडता है तो ये IP address वावस DHCP Pool में आ जाता है और दूसरे Hosts के लिये available हो जाता है ।
DHCP एक Client/Server Protocol होता है । इसका Port number 67 होता है ।
Host को IP address provide करना DHCP का Primary task होता है । लेकिन DHCP IP address के अलावा बहुत-सी information host को provide करता है ।
ऐसे कुछ common information निचे दिये गये हैं-
1) IP address(Ex.192.168.2.1)
2) Subnet Mask(Ex 255.255.0.0)
3) Domain Name(Ex.www.your.domain.com)
4) Default Gateway(Ex.10.0.0.0.1)
5) DNS Server Address
1) DHCP से IP address configuration में error के chances बिल्कुल कम हो जाते है ।
2) DHCP प्रयोग करने से आपको IP address की list को manage करने की आवश्यकता नहीं होती है, साथ ही आपको ये भी manage करने की आवश्यकता नहीं होती है कि कौन-सा IP address free है और कौन-सा assign किया जा चुका है ।
3) यदि आप Host करने के लिये दूसरे network में move करते हैं तो DHCP नया IP address assign कर देता है ।
IP address को DHCP के साथ configure करने की प्रक्रिया-
Host के request करने से लेकर IP address assign करने की प्रक्रिया के कुछ steps होते हैं । इन steps को नीचे समझाया गया है ।
1) सबसे पहले DHCP client(host) available DHCP Server के लिये DHCP discover Message broadcast करता है ।
2) इसके पश्चात जो DHCP Server इस message को receive करता है वह client को offer message भेजता है । Offer message के द्वारा DHCP Server खुद की existance को show करता है ।
3) इसके बाद Client Server को IP address और regarding information के लिये Request message broad cast करता है ।
4) इसके बाद Server Client को information एक unicast acknowledgement message के द्वारा भेजता है ।
DHCP से आप क्या समझते है ?
किसी भी network में यदि कोई host से communication करना चाहता है तो इसके लिये उसके पास एक unique IP address होना चाहिये ।
चाहे फिर वह LAN(Local Area Network)हो या WAN(Wide Area Network) हो । ये IP address आप Manually भी हर host पर configure कर सकते हैं ।
- यदि network काफी बडा है तो ये approach काम नहीं करेगी ।
- बडे network मे आप हर host के पास manually जाकर IP addresses assign नहीं कर सकते हैं ।
- इस problem को solve करने के लिये DHCP का इस्तेमाल किया जाता है ।
Dynamic Host Configuration Protocol का काम hosts को IP address assign करना होता है । ये IP address dynamically assign किये जाते हैं ।
DHCP हमेशा IP addresses का Pool maintain करके रखता है । जैसे ही कोई host network से जुडने का प्रयास करता है तो वह DHCP से IP address को request करता है ।
Host की request पर DHCP उसे एक IP address assign करता है ।
जब host network को छोडता है तो ये IP address वावस DHCP Pool में आ जाता है और दूसरे Hosts के लिये available हो जाता है ।
DHCP एक Client/Server Protocol होता है । इसका Port number 67 होता है ।
Host को IP address provide करना DHCP का Primary task होता है । लेकिन DHCP IP address के अलावा बहुत-सी information host को provide करता है ।
ऐसे कुछ common information निचे दिये गये हैं-
1) IP address(Ex.192.168.2.1)
2) Subnet Mask(Ex 255.255.0.0)
3) Domain Name(Ex.www.your.domain.com)
4) Default Gateway(Ex.10.0.0.0.1)
5) DNS Server Address
Features of DHCP and how to configure the DHCP with IP address?
DHCP के निम्न्लिखित features हैं-
1) DHCP से IP address configuration में error के chances बिल्कुल कम हो जाते है ।
2) DHCP प्रयोग करने से आपको IP address की list को manage करने की आवश्यकता नहीं होती है, साथ ही आपको ये भी manage करने की आवश्यकता नहीं होती है कि कौन-सा IP address free है और कौन-सा assign किया जा चुका है ।
3) यदि आप Host करने के लिये दूसरे network में move करते हैं तो DHCP नया IP address assign कर देता है ।
IP address को DHCP के साथ configure करने की प्रक्रिया-
Host के request करने से लेकर IP address assign करने की प्रक्रिया के कुछ steps होते हैं । इन steps को नीचे समझाया गया है ।
1) सबसे पहले DHCP client(host) available DHCP Server के लिये DHCP discover Message broadcast करता है ।
2) इसके पश्चात जो DHCP Server इस message को receive करता है वह client को offer message भेजता है । Offer message के द्वारा DHCP Server खुद की existance को show करता है ।
3) इसके बाद Client Server को IP address और regarding information के लिये Request message broad cast करता है ।
4) इसके बाद Server Client को information एक unicast acknowledgement message के द्वारा भेजता है ।
DHCP का configuration किस प्रकार किया जा सकता है ? Explain with Example.
किसी भी network में DHCP Server का important role होता है । DHCP Server को किसी router या Switch पर Configure कर रहे हैं तो आपके पास निम्न जानकारियां होनी चाहिए ।
1) आपके पास network ID होनी चाहिए । यदि आप किसी Subnet की network ID नहीं define करते हैं तो by default सभी Address Assign किए जाते हैं ।
2) आपको यह भी ज्ञात होना चहिये कि ऐसे कौन-से addresses हैं जो पहले से use किए जा रहे हैं । जैसे की कोई addresses जो printers, routers या दूसरे purposes के लिये use किये जा रहे हैं ।
ऐसे addresses को DHCP configuration से exclude किया जाता है ।
3) आपको network के default router(default gateway) का address भी पता होना चाहिए ।
4) DNS (Domain Name System) Server का address भी आपको पता होना चाहिए ।
Read these contents -
1) सबसे पहले उन addresses को exclude करते हैं जो पहले से दूसरे purpose के लिये प्रयोग किए जा रहे हैं य reserved हैं ।
2) इसके बाद Subnet के लिये Unique name से Poolcreate करते हैं ।
3) इसके बाद वो network ID और Subnet mask set करते हैं जो Server hosts को IP addresses assign करने के लिये प्रयोग करेगा ।
4) इसके बाद आप default gateway का address set करते हैं ।
5) इसके बाद DNS Server का address set करते हैं ।
6) यदि पहले से set lease time नहीं use करना चाहते हैं तो आप lease time को days, hours और minutes में set कर सकते हैं ।
उदाहरण
नीचे उदाहरण द्वारा DHCP configuration को समझाया गया है
router(config)#ip dhcp excluded-address 192.168.16.1 192.168.16.10
router(config)#ip pool Best_Hindi-Tutorials
router(dhcp-config)#network 192.168.10.0 255.255.255.0
router(dhcp-config)#default-router 192.168.10.1
router(dhcp-config)#dns-server 4.4.4.4
router(dhcp-config)#lease 2 15 2
Final Word
I hope you like this post, What is DHCP and Configuration of DHCP?. If you have any doubts or suggestions, please ask us in the comment given below, and join with us for daily updates.
I hope that this post is helpful for you So, please share with your friends and also subscribe.
I hope that this post is helpful for you So, please share with your friends and also subscribe.
Thank You...!!!
Good
ReplyDeleteFinally Smajh me aaya👏 Vidya me to kuch aur hi Language likhi hui hai, Thyanks👍
ReplyDeleteThank you
DeletePost a Comment
You are welcome to share your ideas with us in comments