हेल्लो दोस्तों जैसा की पिछले पोस्ट में आप लोगो ने पढ़ा की What is laravel in Hindi and How to set PHP Environment है| अब इस पोस्ट में हम पढेंगे की How to Install Laravel in Windows | इस पोस्ट में हम Laravel के latest version Laravel 7 को Install करना सीखेंगे |
Installation of Laravel in Hindi
- Install Composer
- Install Laravel
- Server Requirement
- Configuaration
- Pretty URLs
Laravel Installation Steps in Hindi:-
Laravel को Install करने से पहले हमे कुछ Softwares की आवश्यकता पड़ेगी जो इस प्रकार है -Server Requirement in Hindi:-
- PHP version 7.2 or higher
- PDO PHP extension जो आपको PHP installation के साथ ही मिलेगी
- Mbstring PHP extension
- BCMath PHP extension
- XML PHP extension
- JSON PHP extenstion
ऊपर दिए गए Extension के बारे में आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है वो सब आपको PHP Installation के साथ ही मिल जायेगा
और अगर वो Extension Enable नहीं है तो उन्हें php.ini फाइल से जाकर हम उन्हें Enable कर सकते है|
उसके लिए CMD open करके php -v टाइप करे यदि below Image output आये तो समझना चाहिए की हमारा Environment सेट है तब आप आगे बढ़ सकते है नही तो यहाँ से आप PHP Environment set कर सकते है
Click Here For PHP Environment SetUp
Download Composer
This take some time but you need to confirm that you Internet connection is properly working or not !
PHP Environment in Hindi:-
अब इसके बाद हमें PHP के Environment को Setup करना पड़ता है | यह जानने के लिए की हमारे System मे PHP का Environment सेट है या नहीउसके लिए CMD open करके php -v टाइप करे यदि below Image output आये तो समझना चाहिए की हमारा Environment सेट है तब आप आगे बढ़ सकते है नही तो यहाँ से आप PHP Environment set कर सकते है
php -v |
Install Composer in Hindi:-
ब इसके बाद हम आते है Laravel के Installation पर जिसके लिए आपको Composer.exe को Install करना पड़ेगा जो आपको इस लिंक पर मिल जायेगा -Install Laravel in Hindi:-
अब जब हमारा Composer install हो जाएगा तो इसके बाद हम Laravel को install कर सकते है|
Laravel composer का use dependencies को manage करने के लिए करती है , Laravel को install करने के लिए हमे CMD पर इस कमांड को लिख कर enter press करना है -
composer global require laravel/installer
This take some time but you need to confirm that you Internet connection is properly working or not !
जैसा की आप देख सकते है हमारा Laravel install हो गया है | मेरे case में मेरे system में laravelपहले से install था आप जब laravel install करेंगे तो कुछ time लगेगा | पर कोई बात नहीं जब आप एक बार laravel को install करेंगे तो आप सीधे कोई भी प्रोजेक्ट अब आप बना सकते है |
Configuration of Laravel in Hindi
ऊपर दिए गए steps को Follow करने के बाद आप laravel project को Create कर सकते है -
आप laravel प्रोजेक्ट को दो तरह से create कर सकते है -
1 - laravel command का प्रयोग करके
laravel कमांड का प्रयोग करके आप project create कर सकते है जिसके लिए आपको कुछ steps को Follow करना पड़ेगा -
- सबसे पहले आपको अपना command prompt ओपन करना पड़ेगा |
- उसके बाद आपको उस directory पर जाना होगा जहां पर आप अपना प्रोजेक्ट create करना चाहते है [अगर हो सके तो आप अपने प्रोजेक्ट को WAMP या XAMPP सर्वर के क्रमशः www या htdocs फोल्डर में create करे ]
- उसके बाद आपको ये command enter करना पडेगा -
laravel new project_name
जिसमे से laravel command है उसके बाद project_name के जगह पर आपको अपने project का नाम लिखना पड़ेगा |
अब इसके बाद आपका प्रोजेक्ट तैयार है |
1 - composer का प्रयोग करके
आप laravel प्रोजेक्ट composer की मदद से भी install कर सकते है, composer से install करने के लिए आपको इस कमांड को cmd पर execute करना पड़ेगा -
composer create-project --prefer-dist laravel/laravel [project_name]
तो हमने इस पोस्ट में देखा की laravel का project को कैसे create करते है |
Pretty URLs
अब आप इसे अपने system पर Normal प्रोजेक्ट की तरह भी run कर सकते है जैसे की localhost को start कर सकते है या आप इस कमांड से प्रोजेक्ट को serve कर सकते है -
सबसे पहले आपको CMD के द्वारा उस डायरेक्टरी पर जाना होगा और इस command को execute करना पड़ेगा-
php artisan serve
अब आप इस लिंक को अपने browser में पेस्ट करके project को run कर सकते है |
और finally आपको ऐसा output प्राप्त होगा -
Congratulation अब आपने अपना सबसे पहला laravel का पहला project run कर लिया है धन्यवाद्|
अब हम अगले post में laravel के फाइल structure के बारे में पढेंगे |
If Any problem/issue occur You Can Comment. Our Author Solve your issue
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteSir image quality is not good
ReplyDeleteWhich device you are using? Mobile or laptop
DeleteI will replace these images
DeleteSir it's very useful for us. And thank u for providing this type of knowledge 😊😊
ReplyDeletePost a Comment
You are welcome to share your ideas with us in comments