Laravel Framework in Hindi
हेल्लो दोस्तो आज के इस पोस्ट में मै आप सभी को Laravel Framework in Hindi के बारे मे बताउंगा।
Laravel एक शक्तिशाली open-source, MVC PHP Framework है, जो Developers के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिन्हें पूर्ण विशेषताओं वाले Web Applications बनाने के लिए सरल और Elegant टूलकिट की आवश्यकता होती है
Laravel Framework in Hindi |
जैसा कि आप सभी जानते है की PHP एक Back-end प्रोग्रामिंग language है | तो हम बात करते है Laravel की,
Laravel PHP का एक Framework है जो MVC Architecture को Follow करता है. Laravel एक ओपन सोर्स वेब ऎप्लिकेशन Framework है | जिसे टेलर ओटवेल (Taylor Otwell ) द्वारा जून 2011 में बनाया गया था |
Laravel Composer, migrations और Artisan कमांड लाइन Interface के साथ MVC प्रदान कराता है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे और उनका प्रयोग करेंगे. Laravel एक बहुत ही बेहतरीन फ्रेमवर्क है जो कि Zend, Code Igniter आदि कि सुविधाओ के साथ और भी सुविधाओं को प्रदान करता है | Laravel सीखने से पहले यदि आपको Core PHP और थोडा बहुत Advance PHP की भी जानकारी होना आवश्यक है |
Features Of Laravel framework in Hindi -
तो आईये हम बात करते है Laravel के Features की, Laravel हमे Artisan(CLI) की सुविधा प्रदान करता है जिसमे डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, डाटाबेस migration, handling events,database seeding और ईमेल भेजने के लिये built-in support प्रदान कराता है . Laravel के Artisan कमांड से हम कमांड की सहायता से view, controller, middleware आदि को बहुत ही आसानी से बना सकते है | जिसका प्रयोग हम आगे करेंगे . आईये हम short में कुछ Laravel Features को देखते है -
Laravel Composer, migrations और Artisan कमांड लाइन Interface के साथ MVC प्रदान कराता है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे और उनका प्रयोग करेंगे. Laravel एक बहुत ही बेहतरीन फ्रेमवर्क है जो कि Zend, Code Igniter आदि कि सुविधाओ के साथ और भी सुविधाओं को प्रदान करता है | Laravel सीखने से पहले यदि आपको Core PHP और थोडा बहुत Advance PHP की भी जानकारी होना आवश्यक है |
Laravel In Hindi
Laravel को हम CI के Replacement के रूप में हम प्रयोग कर सकते है | Laravel हमे blade templating engine प्रदान करता है जो हमारे काम को बहुत ही आसान बना देता है | यदि आपने अभी अभी Laravel सीखना शुरु किया है और कभी किसी Framework पर काम नही किया है तो ये सब आपके लिए एकदम नया होगा | पर जैसे-जैसे आप इसे सीखना शुरू कर देंगे सब आपको आसान लगने लगेगा, Laravel को प्रयोग करना बहुत ही आसन है |Features Of Laravel framework in Hindi -
तो आईये हम बात करते है Laravel के Features की, Laravel हमे Artisan(CLI) की सुविधा प्रदान करता है जिसमे डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, डाटाबेस migration, handling events,database seeding और ईमेल भेजने के लिये built-in support प्रदान कराता है . Laravel के Artisan कमांड से हम कमांड की सहायता से view, controller, middleware आदि को बहुत ही आसानी से बना सकते है | जिसका प्रयोग हम आगे करेंगे . आईये हम short में कुछ Laravel Features को देखते है -
इसका प्रयोग dependencies को मैनेज करने के लिए किया जाता है . और Laravel को इनस्टॉल करने के लिए हमे Composer की आवस्यकता होती है |
Query Builder -
Laravel के अन्दर query builder, SQL query को लिखे बिना ही कुछ Classes और methods प्रदान करता है जिसकी सहायता से हम अपनी query खुद से बना सकते है .
Routing -
Laravel हमें Routes बनाने की सुविधा प्रदान करता है जिसकी सहायता से हम routes बना सकते है की हमे किस query पर कौन सा पेज Open करना है या किस controller को कॉल करना है.
Auto Class Loading -
Blade template engine -
Blade टेम्पलेट templates को data-model के साथ combine करता है जिससे हम php code को आसानी से view के साथ bind कर सकते है, blade खुद का control structure, कंडीशनल स्टेटमेंट्स और loops जैसे की IF, for, foreach आदि को प्रदान करता है |
Contents
आगे के पोस्ट में हम Laravel के Installation के बारे में बताएँगे, धन्यवाद|
Contents
Final Word
तो दोस्तों आज मैंने आप सभी को Laravel Framework in Hindi के बारे में बताया हूँ| तो दोस्तों मै आशा करता हूँ की आपको ये Post पसंद आई होगी। अगर आप को ये Post थोड़ी सी भी Useful/Helpful लगी हो Please Follow and Comment जरुर करे और इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे! धन्यबाद|आगे के पोस्ट में हम Laravel के Installation के बारे में बताएँगे, धन्यवाद|
sir next topic installation ka kab post krenge?
ReplyDeleteI'm working on it. Soon you will found complete laravel series 8n hindi
DeleteSir why we use laravel if we have also codeigniter
ReplyDeleteObviously you have CI, but i prefer laravel because it give you more feature's you to develop an web app. Laravel gives more facility to developers than CI, like -
DeleteLaravel provides you Layout Control,Error stack trace, Authentication Libraries, External Modules and much more. Where CI does not.
Thank you sir
ReplyDeleteYour welcome!
DeletePost a Comment
You are welcome to share your ideas with us in comments