How to make database Connection In Laravel in Hindi
हेल्लो दोस्तों कैसे है आप सब, उम्मीद करता हु आप सब ठीक ही होंगे, तो अभी तक आप सब ने पिछले Laravel Tutorials को अभी तक आपने नहीं पढ़ा है तो इन links पर जाकर आप सभी पिछले post को पढ़ सकते है. तो चलिए आज हम बात करते है कि How to make database Connection In Laravel in Hindi.उम्मीद है की आपने directory-structure-of-laravel पोस्ट को जरुर पढ़ा होगा, अगर नहीं तो उसे एक बार जरुर पढ़ लीजिये जिससे आपको सब कुछ clearly समझ में आएगा |
laravel में Database को connect करे के लिए सबसे पहले MYSql में हम एक database create कर लेते है | हमने database तो बना कर लिया पर अब connect कैसे करेंगे उसके लिए हम अपने laravel project के folder में जायेंगे | वहा पर हमे .env file मिलेगी जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगी |
How to make database Connection In Laravel in Hindi
![]() |
Database Connection in Laravel in Hindi |
ऊपर के Image में हम 9 लाइन पर देखते है की DB_CONNECTION = mysql लिखा है | इसका मतलब है की हम वह पर mysql की configuration करेंगे | हम line 12 पर देखते है की DB_DATABASE पर अपने database का नाम लिखेंगे जिसे हमने अपने प्रोजेक्ट के लिए create किया है |
Read these contents -
- What is MS Excel ?
- What is MS Word ?
- What is Windows Server 2003 in Hindi?
- What are anomalies in DBMS?
- How to approved Goggle AdSense eligibility?
- Difference b/w Windows 2000 Server and Windows server 2003?
- What is MS Word in Hindi?
- How to fix Breadcrumbs error in Hindi
उसके बाद अगले line पर हम अपना user name लिखेगे | default Username root होता है | अगर हमारा username कुछ और है तो हम उस username को लिखेंगे और अगले line पर अगर हमने user पर password लगाया है उसे लिखेंगे नही तो जैसा है उसे वैसा ही blank रहने देंगे |
Congratulations !! हमने database का connection successfully create कर लिया |
Final Word
तो दोस्तों आज मैंने आप को बताया की How to make database Connection In Laravel in Hindi .
तो दोस्तों मै आशा करता हूँ की आपको ये Post पसंद आई होगी। अगर आप को ये Post थोड़ी सी भी Useful/Helpful लगी हो Please Follow and Comment जरुर करे और इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे! धन्यबाद|
Post a Comment
You are welcome to share your ideas with us in comments