हेलो दोस्तो मैं Anuj Dwivedi आशा करता हु आप लोग इस वैश्विक महामारी के समय मे सुरछित होंगे और ज्यादातर घर पर रहने का प्रयास कर रहे होंगे आज मैं Network administration से What is Terminal service & its Architecture का introduction दिया है आशा करता हु की ये आपके लिए हितकर साबित होगा
Terminal Service Microsoft Windows Server Operating system का एक component होता है, जोकि Windows-based Application के लिये wide variety प्रदान करता है ।
Terminal अनुकरण(Imitation) के माध्यम से , Terminal Service application desktop hardware को विविध प्राकार से run करने की अनुमति प्रदान करता है ।
Terminal service के अंतर्गत चार components का प्रयोग किया जाता है-
Multiuser Kernel मुल रुप से Windows NT 4.0 server के लिये विकसित की गई है ।
इस प्रणाली के अंतर्गत उपकरणो तथा उपयोगकर्ताओ को एक Terminal Server से जोड.ने के लिये तथा token Terminal Server प्राप्त करने, Terminal Server Client access license का प्रबंध करने की अनुमति मिलती है।
If You like this article Please like Subscribe and Share to your friends and join with for daily updates Thank You!!!
TERMINAL SERVICE -
Terminal service windows server operating system का एक component है जो server पर install application को network के computer पर प्राप्त करता है
Terminal Service Microsoft Windows Server Operating system का एक component होता है, जोकि Windows-based Application के लिये wide variety प्रदान करता है ।
Terminal अनुकरण(Imitation) के माध्यम से , Terminal Service application desktop hardware को विविध प्राकार से run करने की अनुमति प्रदान करता है ।
Example:-
- Smartphone,laptops,desktops,को remote desktop की मदद से access किया जा सकता है चाहे उन पर अलग अलग operating system ही क्यों न रन कर रहा हो |
- Terminal service हमे LAN के जरिये एक साथ कई device से connection बनाने की सुविधा प्रदान करता है
- Terminal service hardware की कीमत को कम करता है
- Terminal service के जरिये हम server के domain में उपस्थित किसी भी computer को आसानी से access कर सकते है
- Terminal service के दौरान हम Terminal service policies भी सेट कर सकते है
Terminal service & its Architecture
Terminal service के अंतर्गत चार components का प्रयोग किया जाता है-
1)Multiuser Kernel:-
Multiuser Kernel मुल रुप से Windows NT 4.0 server के लिये विकसित की गई है ।
2) Remote Desktop Client:-
Client Software एक प्रकार का Application है जो कि Client और server computer Terminal service के बिच सम्बंध बनाए रखता है ।3)Terminal Services and Licensing Services:-
इस प्रणाली के अंतर्गत उपकरणो तथा उपयोगकर्ताओ को एक Terminal Server से जोड.ने के लिये तथा token Terminal Server प्राप्त करने, Terminal Server Client access license का प्रबंध करने की अनुमति मिलती है।
4)Session Directory Services:-
Session Directory(SD) user नाम से एक session index रखता है तथा user के लिये यह अनुमति प्रदान करता है कि user terminal server में reconnect हो सके तथा जहाँ से user ने session को disconnect किया था वही से शुरु हो सके ।If You like this article Please like Subscribe and Share to your friends and join with for daily updates Thank You!!!
Good😊
ReplyDeleteIt's Really good 🙌🙌..
ReplyDeletePost a Comment
You are welcome to share your ideas with us in comments